Funny Shayari - General Shayari
Funny Shayari in category of General Shayari is added by
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।
Recently Added Shayari
Funny Shayari
हमसे मोहब्बत का
दिखावा न किया कर,
हमे मालुम है
तेरे वफा की डिगरी फर्जी है।
Bewafa Shayari
इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं,
बस प्यार ही उससे हो जाता है जो बेवफा हो।
Bewafa Shayari
मुझे शिकवा नहीं कुछ
बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो
अगर तूने किसी से निभाई हो।
Bewafa Shayari
महफ़िल में गले मिल के
वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
मोहब्बत न समझ लेना।
Romantic Shayari
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
Romantic Shayari
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
Romantic Shayari
हजारों चेहरों में
एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी
और ना चाहने वालों की।
Sad Shayari
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा,
हम को रूठ जाने की आदत नहीं रही।
Sad Shayari
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
Sad Shayari
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।