Funny Shayari - General Shayari
Funny Shayari in category of General Shayari is added by
दिल दो किसी एक को
और वो भी किसी नेक को
मंदिर का प्रसाद नहीं
जो बांट दो हर एक को.
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है
Motivational Shayari
चिंता इतनी करो कि
काम हो जाये
इतनी नहीं कि
जिंदगी तमाम हो जाये
Motivational Shayari
मुसीबतों से निखरती है शख़ियत यारो
जो चट्टानों से ना उलझे
वो झरना किस काम का
2 Line Status Shayari
नफ़रतें बेहतर हैं उस धोखे से,
जिसे लोग आजकल मोहब्बत कहते हैं
Bewafa Shayari
पल भर को पास आ के दूर चली जाती हो,
वफा की बातें कर बेवफाई कर जाती हो
Bewafa Shayari
दीवानी कहो या कहो याराना,
कहानी कहो या कहो अफसाना,
महज़ इतफ़ाक़ था
उनका आना और चले जाना
Bewafa Shayari
उनकी बेरुख़ी ने हमें
ऐसा बना दिया
अकेले थे हम हमें
खुद से मिला दिया
Bewafa Shayari
मुझको डर था
तेरे बिछड़ जाने का,
तूने बिछड़ कर
मेरा डर मिटा दिया
Motivational Shayari
मैदान में हारा हुआ इंसान
फिर से जीत सकता है, लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
Motivational Shayari
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं