Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
Life Quotes Shayari
दुनिया में इंसान को
हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
Motivational Shayari
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
Success Shayari
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
Success Shayari
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो
Success Shayari
अगर हारने से दर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !
2 Line Status Shayari
आते जाते हैं कई रंग मेरे चेहरे पर,
लोग लेते हैं मजा ज़िक्र तुम्हारा कर के।
Bewafa Shayari
हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते-जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुजरी है तेरे शहर में आते जाते।
Life Quotes Shayari
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ,
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।
Life Quotes Shayari
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।