Life Quotes Shayari - General Shayari

Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by


आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।


Recently Added Shayari

Love Shayari

​तेरी हर बात ​मोहब्बत में गँवारा करके​,
​दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके​,
​मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​,​​
​तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।

27 Jun 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं,​
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश​,
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।

27 Jun 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

ना जाने कितनी अनकही बातें,
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें
लोग झूठ कहते हैं कि
खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें।

27 Jun 2020 View Full Shayari

Attitude Shayari

कोई मिल जाये तुम जैसा
यह तो बहुत मुश्किल है
पर तुम ढूंढ लो हम जैसा
मुमकिन ये भी नहीं

27 Jun 2020 View Full Shayari

Motivational Shayari

कामयाब होने वाला
इन्सान खुश हो न हो
लेकिन खुश होने वाला इन्सान
जरुर कामयाब होता है

26 Jun 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

तक़दीर बदल जाती है जब
जिंदगी का कोई मकसद हो,
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती है
तक़दीर को इल्जाम देते देते

26 Jun 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

गलतियां भूलना सीखिए साहब
लोग आपको याद रखेंगे

26 Jun 2020 View Full Shayari

Positive Thoughts Shayari

जो झुकते है जिंदगी में
वो बुजदिल नहीं होते
यह हुनर होता है उनका
हर रिश्ता निभाने का

26 Jun 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

बातचीत यों तो शब्द ही है,
पर तरीके से की जाए तो
दिलो के मैल धुल जाते है

26 Jun 2020 View Full Shayari

Motivational Shayari

जिनके उपर जिम्मेदारियों का
बोझ होता है उनको रूठने
और टूटने का हक़ नहीं होता

26 Jun 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin