Funny Shayari - General Shayari
Funny Shayari in category of General Shayari is added by
किस किस का नाम लें,
अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे
दुआए देने शादी में
Recently Added Shayari
Romantic Shayari
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
और... लोग उसे रात भर देखें
ये मुझे गवारा भी नहीं
Love Shayari
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को
Flirt Shayari
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो
आइना भी तरसता है
Love Shayari
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद
Love Shayari
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
Motivational Shayari
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है
वो जॉब करते हैं और जिन्हें
अपने आप पे भरोसा होता है
वह बिज़नेस करते हैं।
2 Line Status Shayari
जिन्हें एहसास ही ना हो,
उनसे गिले शिकवे करना बेकार है !!
Dekh Pagli Shayari
सुन पगली अगर देखना ही है तो प्यार से देख
ऐसे टेढ़े टेढ़े तो तेरे घरवाले भी देखते हैं
Love Shayari
तेरे प्यार का
कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे
तू हर पल मेरे आस पास है
Sad Shayari
लोग कहते हैं किसी एक के
चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।