Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
क्या गज़ब नज़ारा है
इस संसार का...
हर कोई सबकुछ बंटोरने में लगा है
खाली हाथ जाने के लिए..
Recently Added Shayari
Attitude Shayari
रुतबा कम है पर
लाजवाब है मेरा
हर किसी के दर पे दस्तक दे
ऐसा किरदार नहीं मेरा
2 Line Status Shayari
जिंदगी में हार को भी समझो
वो सिखाती है हराती नहीं|
2 Line Status Shayari
दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम
देती है कोशिशों को नहीं|
2 Line Status Shayari
अपने कारनामे बड़े रखो, क्योंकि बात
तो हर कोई बड़ी-बड़ी कर सकता है|
Life Quotes Shayari
बुराईयां गिनते रहते हैं
लोग, लोगों की,
कभी खुद में झांक कर भी
देख लिया करो
Life Quotes Shayari
मिटटी का मटका और
रिश्ते की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को ही
पता होते हैं
तोड़ने वाले को नहीं!
Bewafa Shayari
हमेशा से तो न रहा होगा तू सख्त दिल,
किसी ने तेरी मासूमियत से भी खेला होगा
Life Quotes Shayari
एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को "ज़िंदगी" कहते है!
Positive Thoughts Shayari
सब को गिला है
बहोत कम मिला है
जरा सोचिए जितना
आपको मिला है उतना
कितनो को मिला है..