Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
Recently Added Shayari
Sad Shayari
माना कि ग़म के बाद
मिलती है मुस्कराहटें,
लेकिन जियेगा कौन...
तेरी बेरुखी के बाद।
Sad Shayari
हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले,
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले।
Sad Shayari
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,
चमन होती अगर दुनिया... तो वीराने कहाँ जाते,
चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला,
सभी होते अगर अपने ही तो बेगाने कहाँ जाते।
Positive Thoughts Shayari
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
Motivational Shayari
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
Motivational Shayari
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
Funny Shayari
काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
स्याही का प्याला लुढ़क गया।
Funny Shayari
मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर
दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी
रोटी तंदूर की अच्छी।
Funny Shayari
अगर जल्दबाजी में शादी करके
जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे
तो कौन सा तीर मार लोगे।
Bewafa Shayari
कोई एहसान करदे मुझपे
इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वाले को।