Love Shayari - General Shayari

Love Shayari in category of General Shayari is added by


आखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
कैसे भूल सकता है कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है!!


Recently Added Shayari

Love Shayari

किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हों जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

बहते अश्कों की जुबां नहीं होती,
लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना क्योंकी,
किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो,
बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो,
एक बात तो बताओ आज पूछता हूँ तुमसे,
क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता हैं,
उनके इंतजार में दिल तरसता हैं,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धडकता है !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

आपकी आंखें ऊँची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो लेकिन
आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिय! !

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

रब से आपकी ख़ुशी मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Motivational Shayari

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

28 Oct 2019 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin