Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
देखो मेरी आंखो में ये ख्वाब किसके हैं,
देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं,
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं,
तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं!!!
Recently Added Shayari
Love Shayari
बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया,
इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया,
जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर,
उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया!!
Love Shayari
आखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
कैसे भूल सकता है कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है!!
Love Shayari
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हों जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!!
Love Shayari
बहते अश्कों की जुबां नहीं होती,
लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना क्योंकी,
किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती!!
Love Shayari
बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों!!
Love Shayari
बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो,
बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो,
एक बात तो बताओ आज पूछता हूँ तुमसे,
क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो!!
Love Shayari
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!
Love Shayari
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता हैं,
उनके इंतजार में दिल तरसता हैं,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धडकता है !!
Love Shayari
आपकी आंखें ऊँची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!
Love Shayari
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो लेकिन
आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिय! !