Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
मोहब्बत में नहीं है फर्क
जीने और मारने का
उसी को देख कर जीते है
जिस काफ़िर पे दम निकले
Recently Added Shayari
Love Shayari
अब के हम बिछड़े तो
शायद कभी ख्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल
किताबों में मिलें
Positive Thoughts Shayari
नेकी करने के लिए आपका
करोड़पति होना ज़रूरी नहीं
बस दिल में नेकी करने की
आरजू होनी चाहिए.
Love Shayari
तक़दीर लिखने वाले
एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तक़दीर में
मुस्कान लिख दे|
Friendship Shayari
रिश्ता बनाया था
जिन्हें यार बोल कर
वो वक्त के साथ
परिवार बान गए!
Bewafa Shayari
बस एक छोटी सी कहानी थी
इश्क की,
हम उसके और वो किसी और
की दीवानी थी.
Positive Thoughts Shayari
इंतजार है मुझे जिंदगी के
आखिरी पन्नों का,
सुना है आखिर में
सब ठीक हो जाता है
Love Shayari
दोस्ती है, इश्क है
या कुछ और, पता नहीं,
पर जो तुमसे है
वो किसी और से नहीं.
Attitude Shayari
बात तो सही है
मै बराबरी का नहीं हूँ,
तुम तक पहुँच ने में
मुझे गिरना बहुत पड़ेगा.