Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
किसी को घर से निकलते ही
मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र भर
सफर में रहा।
Life Quotes Shayari
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।
Life Quotes Shayari
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
Romantic Shayari
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करूं
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करूं
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे
पर नींद न आये तो मैं क्या करूं
Friendship Shayari
आंसू पौछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे
Life Quotes Shayari
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं
दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना
कोई मज़ाक नहीं।
Life Quotes Shayari
मेरी शायरी का असर
उनपे हो भी तो कैसे हो ?
मैं एहसास लिखता हूँ
तो वो अल्फाज़ पढ़ते हैं।
Life Quotes Shayari
शेर-ओ-सुखन क्या कोई
बच्चों का खेल है?
जल जातीं हैं जवानियाँ
लफ़्ज़ों की आग में।
Love Shayari
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
Love Shayari
इस लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है,
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।