Positive Thoughts Shayari - General Shayari

Positive Thoughts Shayari in category of General Shayari is added by


आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है


Recently Added Shayari

Motivational Shayari

चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो

22 Jul 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ

21 Jul 2020 View Full Shayari

Love Shayari

खामोशिया बोल देती है
जिनकी, बातें नहीं होती
इश्क़ वो भी करते है
जिनकी, मुलाकाते नहीं होती !

21 Jul 2020 View Full Shayari

Love Shayari

उम्र मत पूछो उनकी
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है
वो हर वक्त जवां रहते है
जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.

21 Jul 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
दिल की सभी धड़कनें,
वो अपना एक पल देने मे
हज़ार बार सोचते है

21 Jul 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

देख कर तुमको यकीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको
दिल कहीं, होश कहीं होता है

20 Jul 2020 View Full Shayari

Love Shayari

तेरा चेहरा है आईने जैसा
क्यों न देखूँ है देखने जैसा
दोस्त मिल जायेंगे कई लेकिन
न मिलेगा कोई मेरे जैसा

20 Jul 2020 View Full Shayari

Love Shayari

ये रिमझिम बारिश
ये सौंधा सा मौसम
हमारे बस में होता तो
तेरे पास चले आते

20 Jul 2020 View Full Shayari

Love Shayari

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ…!!

20 Jul 2020 View Full Shayari

Attitude Shayari

वफाओं से मुकर जाना मुझे
आया नहीं अब तक,
जो वाकिफ ना हो चाहत से
मैं उनसे ज़िद नहीं करता.!

20 Jul 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin