Romantic Shayari - General Shayari
Romantic Shayari in category of General Shayari is added by
उसने पुछा के सबसे ज्यादा
क्या पसन्द है तुम्हे !
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे
के शायद वो समझ जाये !!
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
यहाँ बिकता है सबकुछ
जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं
गुब्बारों में डालकर
Motivational Shayari
बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें
Motivational Shayari
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
Bewafa Shayari
खेलने दो उन्हे जब तक
जी न भर जाए उनका !
मोहब्बत चार दिन कि थी तो
शौक कितने दिन का होगा !
Sad Shayari
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है !
पहले अपने जैसा बनाते है
फिर अकेला छोड़ देते है !!
Life Quotes Shayari
हुनर' सड़कों पर तमाशा करता है
और 'किस्मत' महलों में राज करती है !!
Love Shayari
बारिश की बूँदों में
झलकती है तस्वीर उनकी !
और हम उनसे मिलनें की
चाहत में भीग जाते हैं !!
Attitude Shayari
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !
Bewafa Shayari
प्यार में बेवफाई मिले तो गम न करना
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
Bewafa Shayari
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी