Romentic Shayari - General Shayari
Romentic Shayari in category of General Shayari is added by
सुना है वो जाते हुए कह गए है की अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबो में आएंगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर लेंहम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे !!!
Recently Added Shayari
Romentic Shayari
तुझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा,
तुझे भूलकर क्यूँ खुद को तबाह करूंगा,
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर क्यूं और,
किसी को सोच के गुनाह करूंगा !!!
Romentic Shayari
तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा,
पसंद था बस आपका साथ वरना,
इनआंखो ने तो हजारों को देखा !!!
Romentic Shayari
उसने कहा भरोसा दिल पर इतना नहीं करते,
मैंने कहा प्यार में कभी सोचा नहीं करते,
उसने कहा बहुत कुछ दुनिया के नजरों में है,
मैंने कहा जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते !!!
Romentic Shayari
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
ये जिंदगी तुझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!!
Sad Shayari
किसी की याद मेरे आसपास रहती है,
बहोत दिनों से तबियत उदास रहती है,
बिछड़ गए है मगर दिल ये मानता ही नहीं,
ना जाने क्यों तेरे मिलाने की आस रहती है!!!
Life Quote Shayari
जिस आदमी को समझता रहा अजीजे शफर
उसी ने लूट लिया रास्ता दिखा के मुझे
घर के हर एक उजाले का जिम्मा था मेरे शर
जब बूजने लगे चराग तो जलना परा मुझे
Sad Shayari
दिल दुखाने का काम छोड़ दो,
मेरे नाम कोई पैगाम छोड़ दो,
वफ़ा कर नहीं सकते ना ही सही,
महेफिल में मेरा नाम लेना छोड़ दो !!
Sad Shayari
नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो कयामत तलक तेरे पास ना आयेगे,
इनके आने का नादान तू इंतजार ना कर !!
Sad Shayari
मेरी आंखो के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखो में रहा नहीं जाता !!
Sad Shayari
उनके नखरे उठा पाना अगर मेरे बस में होता,
मैं तो उन्ही का हो जाता अगर मेरे बस में होता,
उनकी आँखों में बस जाता मूरत बन कर,
मैं ख्वाबोमें यूं ही बस जाता अगर मेरे बस में होता !!