Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
दिल दुखाने का काम छोड़ दो,
मेरे नाम कोई पैगाम छोड़ दो,
वफ़ा कर नहीं सकते ना ही सही,
महेफिल में मेरा नाम लेना छोड़ दो !!
Recently Added Shayari
Sad Shayari
नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो कयामत तलक तेरे पास ना आयेगे,
इनके आने का नादान तू इंतजार ना कर !!
Sad Shayari
मेरी आंखो के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखो में रहा नहीं जाता !!
Sad Shayari
उनके नखरे उठा पाना अगर मेरे बस में होता,
मैं तो उन्ही का हो जाता अगर मेरे बस में होता,
उनकी आँखों में बस जाता मूरत बन कर,
मैं ख्वाबोमें यूं ही बस जाता अगर मेरे बस में होता !!
Sad Shayari
अंजान है अंजान ही रहने दो,
किसी की यादों में पल -पल मरने दो,
क्यों बदनाम करते हो हमारा नाम ले कर,
अब तो इस नाम को बेनाम ही रहने दो !!
Sad Shayari
दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुजरे हर लम्हें याद आने लगे,
खामोश नजरों से देखा जो उसने मुड़ कर,
यूं भीगी पलकों से हम भी मुस्कुराने लगे !!
Sad Shayari
माना की आज हम अकेले रह गए,
जुदाई के आंसू आंखो से बह गए,
रोते हुए को कोन चुप कराएगा जो,
चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!
Sad Shayari
हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है,
मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से ,
पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है !!!
Sad Shayari
कलम से दिल की आवाज लिखता हूं,
गम -ए- जुदाई के अंदाजे बयां लिखता हूं,
रुकते नहीं आखों से आंसू जब भी,
उसके याद में अल्फाज लिखता हूं !!
Sad Shayari
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी तो नहीं जिसे हम चाहे वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डूब भी जाया करती है,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!!
Sad Shayari
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया,
मजा लेने का, कोई न कोई बहाना ढूढ़ लेती हैं !!!