Sad Shayari - General Shayari

Sad Shayari in category of General Shayari is added by


अंजान है अंजान ही रहने दो,
किसी की यादों में पल -पल मरने दो,
क्यों बदनाम करते हो हमारा नाम ले कर,
अब तो इस नाम को बेनाम ही रहने दो !!


Recently Added Shayari

Sad Shayari

दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुजरे हर लम्हें याद आने लगे,
खामोश नजरों से देखा जो उसने मुड़ कर,
यूं भीगी पलकों से हम भी मुस्कुराने लगे !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

माना की आज हम अकेले रह गए,
जुदाई के आंसू आंखो से बह गए,
रोते हुए को कोन चुप कराएगा जो,
चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है,
मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से ,
पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

कलम से दिल की आवाज लिखता हूं,
गम -ए- जुदाई के अंदाजे बयां लिखता हूं,
रुकते नहीं आखों से आंसू जब भी,
उसके याद में अल्फाज लिखता हूं !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी तो नहीं जिसे हम चाहे वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डूब भी जाया करती है,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया,
मजा लेने का, कोई न कोई बहाना ढूढ़ लेती हैं !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

ना तंग करो इतना हम सताए हुए है,
मोहब्बत का गम दिल पे उठाए हुए है,
खिलौना समझ कर हम से ना खेलो,
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हमसे,
मै भूल चूका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Sad Shayari

मेरे कलम से लफ्ज खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गए शायद,
जब नींद खुली तो पलको में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझ पर रो गए शायद !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Love Shayari

मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
मुझे उस हाथ की लकीरो से डर लगता है !

28 Oct 2019 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin