Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
मेरे कलम से लफ्ज खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गए शायद,
जब नींद खुली तो पलको में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझ पर रो गए शायद !!
Recently Added Shayari
Love Shayari
मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
मुझे उस हाथ की लकीरो से डर लगता है !
Love Shayari
नफरत तुम कभी न करना हमसे,
हम ये सह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना हमसे,
ऐतबार नहीं आपकी दुनिया से,
हम हंस कर चले जाएंगे !!
Love Shayari
तन्हाईयों से नहीं महफ़िल से डरते है,
दुनिया से नहीं हम खुद से डरते है,
यूं तो बहुत कुछ खोया है हमने,
न जाने क्यों तुम्हें खोने से डरे है !!
Love Shayari
माना की कभी दिल की बात नहीं मानोगे,
पर आंखो में जो है वो कैसे छुपाओगे,
वादा रहा ये हमारा तुमसे जब भी,
दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओगे !!
Love Shayari
मुझे तुम से मोहब्बत हो गई हैं,
ये दुनिया खुबसूरत हो गई हैं,
खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूँ,
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई हैं !!
Love Shayari
जिसमें तू नहीं वो मेरी तमन्ना अधूरी हैं,
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है !!
Love Shayari
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर,
बाते रहे जाती हैं कहानी बन कर,
प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा,
कभी मुस्कान तो कभी पानी बनकर!!
Love Shayari
देखो मेरी आंखो में ये ख्वाब किसके हैं,
देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं,
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं,
तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं!!!
Love Shayari
बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया,
इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया,
जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर,
उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया!!
Love Shayari
आखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
कैसे भूल सकता है कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है!!