Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
क्या हुआ अगर
तन्हाई से दोस्ती कर ली मैंने,
बेशक वो मुझसे
बेवफाई तो नहीं करेगी
Attitude Shayari
जुबां पर मोहर लगाना
कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो
मेरे खयालों को
Attitude Shayari
जलजले ऊँची इमारत को
गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ
मुझे कोई खौफ नहीं
Attitude Shayari
मेरी सादगी ही
गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं
तो मशहूर हो जाऊं
Life Quotes Shayari
ले दे के अपने पास
फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को
किसी की नजर से हम।
Life Quotes Shayari
फिक्र है सबको खुद को
सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं
कोई इल्जाम है।
Life Quotes Shayari
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
2 Line Status Shayari
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
2 Line Status Shayari
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
Bewafa Shayari
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।