Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है
Recently Added Shayari
Love Shayari
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
Love Shayari
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
Love Shayari
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो
Dekh Pagli Shayari
देख पगली,
मुस्कुराना तो तकदीर में लिखवा कर लाए थे,
खिलखिलाना आप जैसे अपनों ने तोहफे में दे दिया..!
Dekh Pagli Shayari
देख पगली,
ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये
सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये..!
Dekh Pagli Shayari
देख पगली,
भले मुझे Exam में 35% ही आते हो,
लेकिन मैं प्यार तुझसे 100% वाला ही करता हूँ...!
Funny Shayari
देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।
Funny Shayari
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
Funny Shayari
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।
Friendship Shayari
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।