Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
एक हद तक दर्द सहने के बाद
इन्सान खामोश सा हो जाता है
न किसी से शिकायत करता है
और न ही किसी से उम्मीद
Recently Added Shayari
Positive Thoughts Shayari
न पूरी तरह से काबिल
न पूरी तरह से पूरा है
हर एक शख्स कहीं
न कही से अधुरा है
Motivational Shayari
जिनके इरादे बड़े
होते है, उनके
पास छोटे बहाने
नहीं होते
Motivational Shayari
किसी को इतनी भी
अहमियत मत दो कि
उसकी नजरो में आप की
कोई अहमियत ही न रह जाये
2 Line Status Shayari
किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इन्सान देता है
Life Quotes Shayari
कल तेरी रफ़्तार की मिसाले थी
जिंदगी आज तेरी ख़ामोशी के चर्चे है
Sad Shayari
फितरत किसी की ना
आजमाया कर ऐ जिंदगी
हर शख्स अपनी हद में
बेहद लाजवाब होता है
Positive Thoughts Shayari
मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो
मै हर हाल में खुश हूँ मेरा नजरिया देखो
Friendship Shayari
आजमाना अपनी यारी को
पतझड़ में मेरे दोस्त,
सावन में तो हर पत्ता
हरा नजर आता है
2 Line Status Shayari
तेरी पहचान खो न जाएं कहीं
इतने चहरे न बदल थोड़ी शोहरत के लिए