Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
उसके लिये सारी दुनिया से बगावत की थी!
याद आता है हमने भी कभी महोब्बत की थी!
उसके छोड़कर हँसते हुये घर आकर,
इतना रोये थे कि आँखों ने भी शिकायत की थी !
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता,
किचड के फुल को कमल कौन कहता,
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना,
एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता !
Life Quotes Shayari
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता
Life Quotes Shayari
सच्चाई के आईने काले हो गये,
बुजदिलों के घर मेँ उजाले हो गए।
झूठ बाजार मेँ बेखौफ बिकता रहा,
मैंने सच कहा तो जान के लाले हो गए
Positive Thoughts Shayari
आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है
Motivational Shayari
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो
Sad Shayari
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ
Love Shayari
खामोशिया बोल देती है
जिनकी, बातें नहीं होती
इश्क़ वो भी करते है
जिनकी, मुलाकाते नहीं होती !
Love Shayari
उम्र मत पूछो उनकी
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है
वो हर वक्त जवां रहते है
जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.
Bewafa Shayari
वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
दिल की सभी धड़कनें,
वो अपना एक पल देने मे
हज़ार बार सोचते है
Romantic Shayari
देख कर तुमको यकीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको
दिल कहीं, होश कहीं होता है