Success Shayari - General Shayari
Success Shayari in category of General Shayari is added by
बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को छोटा महसूस ना होने दे !
Recently Added Shayari
Success Shayari
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
Life Quotes Shayari
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
Life Quotes Shayari
सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।
Life Quotes Shayari
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
Friendship Shayari
दोस्त है तो आँसुओं की भी शान होती है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का है,
वरना अरथी और बारात एक समान होती है !
Flirt Shayari
ये जान गँवा दी, ये जुबां गँवा दी,
हमने तेरे इश्क में दो जहान गँवा दी,
सीने में पड़े थे दिल के हजार टुकड़े,
एक नज़र से तूने उनमें आग लगा दी.
Friendship Shayari
मेरी दोस्ती का अंदाज़ा न लगा पाओगे,
खुद को भूल जाओगे मगर हमको न भूल पाओगे,
एक बार हमसे जुदा होकर तो देखो,
हमारे बगैर जीना भूल जाओगे
Motivational Shayari
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
2 Line Status Shayari
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
2 Line Status Shayari
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।