Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
अगर आप सही हो,
तो कुछ भी साबित करने की,
कोशिश मत करो बस सही बने रहो,
गवाही वक्त खुद दे देगा !!!
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो....
Motivational Shayari
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वही बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की....
Motivational Shayari
आँखों में मंजिल थी,
गिरे और संभलते रहे,
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी जलते रहे !!!
Motivational Shayari
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में साब कुछ,
मगर फिर से जितने की उम्मीद जिन्दा रख !!
Motivational Shayari
संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,
सफ़लता में दुनिया उसेक साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है.....
Bewafa Shayari
कदम यूँ ही डग मगा गए रास्ते में,
वरना संभलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उस पत्थर से,
जिसे हम अपना खुदा मानते थे !!!
Bewafa Shayari
यूँ तो कोई तन्हा नहीं होता,
चाह कर भी कोई जुदा नहीं होता,
मोहब्बत को तो मजबूरियां ही ले डूबती है,
वरना ख़ुशी से कोई बेवफ़ा नहीं होता !!!
Bewafa Shayari
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगे,
मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें !!!
Bewafa Shayari
जिंदगी से बस यही गिला हैं,
ख़ुशी के बाद क्यूँ गम मिला हैं,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी पर,
यह नहीं जानते थे वफ़ा का बेवफाई ही सिला हैं !!!
Bewafa Shayari
क्यूँ ख़त लिखती हो अब चाहत कैसी,
जब जुदा हो ही गई हो तो मोहब्बत कैसी,
मुझे तो तुम्हारी वफाओं पर बड़ा नाज था,
तू बेवफ़ा निकली, अब तुजसे शिकायत कैसी !!!