Sad-Shayari - General Shayari
Sad-Shayari in category of General Shayari is added by
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको
बातों बातों में बात टाल दी उसने
Recently Added Shayari
Life Quotes-Shayari
कोई फूल धूप की पत्तियों में, हरे रिबन से बंधा हुआ
वह गजल का लहजा नया-नया, ना कहा हुआ ना सुना हुआ
जिसे ले गयी है हवा अभी ,वो वरक था दिल की किताब का
कही आंसुओ से लिखा हुआ ,कही आंसुओ से मिटा हुआ। ..
कई मील रेत को काट कर ,कोई मौज फूल खिला गयी
कोई पेड़ प्यास से मर रहा, हे नदी के पास खड़ा हुआ। ..
मुझे हादसों ने सज़ा सज़ा के बहुत हसीन बना दिया
मेरा दिल भी जैसे दुल्हन का हाथ मेहन्दियों से रचा हुआ...
वही शहर है वही रास्ते वही घर है और वही लोव्न भी
मगर इस दरीचे से पूछना, वो दरख़्त अनार का क्या हुआ। ..
मेरे साथ जुगनू है हमसफ़र है ,मगर इस शरर की बिसात क्या
ये चिराग कोई चिराग है ,न जला हुआ न बुजा हुआ। ..
-बशीर बद्र
Romantic-Shayari
अभी इस तरफ ना निग़ाह कर,
मैं गजल की पलके सवार लूं
मेरा लफ्ज़ लफ्ज़ हो आइना,
तुझे आईने में उतार लूँ..
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
जरा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुजार लूँ।
कभी यूं भी आ मेरी आंख में,
के नजर को मेरी खबर ना हो,
मुझे एक रात नवाज दे,
मगर उसके बाद सहर ना हो..
वो बड़ा रहीमो-क़रीम है,
मुझे ये शिफ़्त भी अता करे,
तुझे भूलने की दुआ करू,
तो दुआ में मेरी असर ना हो.
-बशीर बद्र
Attitude Shayari
अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है
ये सब धुआ है कोई आसमान थोड़ी है..
लगेगी आग तो आएगे घर कई ज़द मे
यहा पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है..
हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुँह मे तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है..
मै जानता हू के दुश्मन भी कम नही लेकिन
हमारी तरह सबकी हथेली पे जान थोड़ी है..
जो आज साहिब-ए-मसनंद है कल नही होगे
किरायेदार है जाती मकान थोड़े है..
सभी का खून है शामिल यहा की मिट्टी मे
किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है..
-राहत इंदोरी
Love-Shayari
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
Attitude-Shayari
हवा को गुमान था
अपनी आजादी पर,
किसी ने उसे भी गुब्बारे में
भर के बेच दिया..
Sad Shayari
इतने बेताब इतने बेकरार क्यूँ हैं।
लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं..
मुंह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यू है
हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं।
सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को
लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं।
सब को सबकी हर खबर चाहिए
लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं।
Success Shayari
कैसा डर है जो दिन निकल गया,
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी हैं !!!
Success Shayari
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक्त भी आपका गुलाम होगा !!!
Success Shayari
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगो को आया है,
जिन्हों ने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धूप में तपाया है,
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्हों ने ही इतियास रचाया हैं !!!
Success Shayari
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है,
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामियाबी तो हासिल कर ही लूगां एक दिन,
मुझे तो अपनी उंगलियों पर किस्मत को नचाना है !!!